✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन ची
सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को पहुंचाया गया लाभ, बीडीओ बोले – सरकार गरीबों के उत्थान को लेकर संकल्पित
भगवानपुर हाट (सिवान) : प्रखंड अंतर्गत कौड़ियां पंचायत के खैरवा मुसहर टोली में बुधवार को डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित लोगों तक उनका हक पहुंचाना था।
शिविर का नेतृत्व कर रहे बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि सरकार महादलित, दलित, अति पिछड़ा एवं गरीब वर्गों के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना, स्वास्थ्य कार्ड, स्कूल नामांकन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विद्युत कनेक्शन, मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण आदि योजनाओं की जानकारी दी।
बीडीओ ने ग्रामीणों को इन योजनाओं का सीधा लाभ उठाने के लिए जागरूक किया और मौके पर ही कई लाभुकों का निबंधन कराया गया।
शिविर में मौजूद अधिकारीगण:
- मोहम्मद मिंहाजुद्दीन – वरीय पदाधिकारी सह सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग
- निवेदिता त्रिपाठी – नोडल पदाधिकारी, राजस्व
- विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत सचिव, एएनएम, आशा, सेविका-सहायिका आदि
शिविर में स्वास्थ्य जांच, प्रलेखन, और सीधी सेवा वितरण की प्रक्रिया को सहज बनाया गया, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को तत्काल लाभ प्राप्त हुआ।