✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट : प्रखंड क्षेत्र के पनियाडीह में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय निषाद मेला सोमवार को ज्योतिष नाथ बाबा के जलाभिषेक के साथ संपन्न हो गया। इस भव्य मेले में राज्यभर से श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने मेला से लगभग दो किलोमीटर दूर दूधिया पोखरा में स्नान कर, वहीं के जल से ज्योतिष नाथ बाबा का जलाभिषेक किया और फिर अपने घर लौट गए।
भजन-कीर्तन से पूरे दो दिन तक माहौल भक्तिमय बना रहा। मान्यता है कि दूधिया पोखरा में स्नान करने से कुष्ठ और असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने आते हैं।
मेले में खेल, मीना बाजार और अन्य मनोरंजन के साधन भी लगाए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद के साथ मनोरंजन का भी अवसर मिला। स्थानीय सुधीर तिवारी और परशुराम सहनी ने बताया कि वर्षों से मेले को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक यह दर्जा नहीं मिला। उनका कहना है कि यदि निषाद मेला को राजकीय मान्यता मिल जाती, तो सरकारी स्तर पर इसके विकास में सहयोग मिलता और आयोजन और भव्य रूप ले सकता था।