✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर हाट (सिवान): थाना क्षेत्र में बिजली चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने के मामले में शनिवार को कनीय अभियंता भरत मलिक ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपियों पर टोका लगाकर बिजली चोरी करने और कुल ₹1,06,906 की राजस्व हानि का आरोप है।
प्राथमिकी के अनुसार, महमदा निवासी विकास कुमार पर ₹27,232, अरुआ निवासी संदीप कुमार पर ₹17,762, जुआफर निवासी सुबोध कुमार पर ₹32,762, चोरौली निवासी आशा देवी पर ₹14,954, और रामएकबाल चौधरी पर ₹14,196 का जुर्माना लगाया गया है। कनीय अभियंता ने थाना को दिए आवेदन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।