Explore

Search

November 11, 2025 4:56 am

भगवानपुर हाट :आवास योजना के नाम पर रकम वसूलने के आरोप में पंचायत समिति सदस्य पर प्राथमिकी

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

आवास योजना के नाम पर पैसे लेकर मारपीट व छिनैती का आरोप

भगवानपुर हाट (सिवान)।
महम्मदपुर पंचायत की एक महिला पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पर आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे लेने और मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़िता ने भगवानपुर हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रामपुर दर्जी टोला निवासी साजिद हुसैन की पत्नी नुरैना खातून ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति सदस्य सकीना बीबी और उनके पुत्र अहमद राजा ने आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 20 हजार रुपये लिए।

नुरैना खातून ने बताया कि जब काफी समय बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला और उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। यही नहीं, उनके गले से सोने की चेन और 15 हजार रुपये भी छीन लिए गए।

पीड़िता की शिकायत पर भगवानपुर हाट थाना में सकीना बीबी व उनके पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर