Explore

Search

November 11, 2025 5:00 am

बसंतपुर : लड़ौली ने पटना को 14 रन से पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बसंतपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को सुजीत सिंह अटल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लड़ौली और पटना टीम के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में लड़ौली की टीम ने 14 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

टॉस जीतकर लड़ौली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 180 रन बनाए। जवाब में पटना की टीम 166 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार, लड़ौली की टीम ने 14 रन से विजय प्राप्त की और ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

मैच के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व विधायक हेमनारायण प्रसाद और अन्य ने विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही विजेता टीम को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब गोलू आरडीएक्स को दिया गया, जिसे सुपर स्टडी प्वाइंट और स्टार लुबरीकेंट ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, मुख्य पार्षद अमित कुमार, संतोष कुमार उर्फ कनवरलाल, धनंजय जेडी, किंशु सिंह, अजीत कुमार, पुष्पेंदर पांडेय, सद्दाम हुसैन, पीयूष ब्याहुत, सचिन सिंह समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर