Explore

Search

November 11, 2025 4:43 am

बसंतपुर : आपरेशन सिंदूर मिशन के स्वागत में बसंतपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को बधाई देते हुए NDA कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, महाराजगंज में भी दिखा उत्साह

सिवान : पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर पूरे जिले में उत्सव का माहौल है। इसी क्रम में बुधवार को बसंतपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस साहसिक कार्रवाई के लिए बधाई दी।

यह यात्रा भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा और एनडीए घटक दलों के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में भाजपा युवा नेता राहुल रंजन, टार्जन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष जगन राम, मंडल अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा, पंकज मिश्रा, उपेंद्र साह, राधाकिशोर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अरुण सिंह, अनिल पांडेय, विश्वजीत कुमार, मुन्ना कुमार, पुष्पेंद्र बाबा, शिवम ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं महाराजगंज शहर के फुलेना शहीद स्मारक के समीप सैकड़ों लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, मानवेंद्र कुमार अभय, सुमन सेनानी, संतोष सोनी, ओमप्रकाश उर्फ लोहा, सुधीर सिंह और मोहम्मद आरिफ समेत कई लोग शामिल थे।

जनसुराज के पूर्व जिलाध्यक्ष इंतखाब अहमद ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को अब पीओके को भी अपने नियंत्रण में लेना चाहिए।

भाजपा के वरीय नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और मोदी सरकार की निर्णायक नीति का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री और सैनिकों को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर