Explore

Search

November 7, 2025 8:27 am

बड़हरिया: सरस्वती पूजा की तैयारी में जुटे युवा, बन रहा भव्य पंडाल

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बड़हरिया मुख्यालय स्थित दीनदयाल नगर में इस वर्ष सरस्वती पूजा को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं। लगभग पांच लाख रुपये की लागत से एक भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो क्षेत्र में एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा। पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा को आकर्षक रूप में स्थापित किया जाएगा।

पूजा कमेटी के प्रमुख लव मिश्रा ने बताया कि विद्या की देवी मां शारदा की पूजा के लिए पंडाल का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जो दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज पर डिज़ाइन किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक सामग्री पहले ही एकत्रित कर ली गई है और मजदूर पंडाल निर्माण में जुटे हुए हैं।

पूजा के आयोजन के लिए काशी के प्रसिद्ध विद्वानों की टोली बुलाई गई है, जिसमें अजय श्रद्धानंद और कई अन्य आचार्य उपस्थित होंगे। इस आयोजन में पूजा कमेटी के सदस्य जैसे अनुरंजन मिश्रा, सुनील मुखिया, मंटू लाल, अजय मिश्र, विक्की ब्याहुत, द्रवीण कुमार, रोहित कुमार, राकेश मिश्रा, प्रशांत कुमार, अंकित चंदेल, पुनीत सिन्हा, पीयूष कुमार, प्रिंस कुमार मिश्र, मुकेश लाल, रूपक सिन्हा, और बिट्टू ब्याहुत सहित अन्य लोग भी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर