✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया के बीआरसी परिसर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट की चोरी होने से सभी लोग हैरान हैं। प्रधानाध्यापक शिव बचन यादव ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाध्यापक ने आवेदन में बताया कि बुधवार शाम सभी कर्मचारी विद्यालय बंद कर घर चले गए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने विद्यालय के गेट की चोरी कर ली, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे कई बार जनप्रतिनिधियों को बुलाकर शरारती तत्वों के जमावड़े की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।