✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया : प्रखंड के त्रिलोका हाता स्थित जीवन दानी पेट्रोल पंप के मालिक पर मीरगंज स्थित उनकी टाइल्स दुकान पर रविवार को दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में पेट्रोल पंप मालिक नैनजी प्रसाद घायल हो गए, जबकि उनके साथी, थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह, की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घायल नैनजी प्रसाद का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही त्रिलोका हाता और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। चश्मदीदों के मुताबिक, नैनजी प्रसाद और सत्येंद्र सिंह मीरगंज स्थित टाइल्स दुकान पर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सत्येंद्र सिंह के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नैनजी प्रसाद के हाथ में गोली लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात इतनी तेजी से हुई कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और जगह-जगह चर्चा हो रही है।