Explore

Search

November 11, 2025 3:48 am

बड़हरिया : नौशाद हत्या मामले में चचेरा भाई तबरेज कुरैशी गिरफ्तार

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग स्थित लकड़ी दरगाह के कुरैशी मोहल्ला में शुक्रवार को घरेलू विवाद में नौशाद कुरैशी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई तबरेज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर तबरेज कुरैशी को नामजद किया है। बताया जाता है कि हाशिम कुरैशी और नौशाद कुरैशी के बीच हुए विवाद के दौरान हाशिम के पुत्र तबरेज कुरैशी ने तेज धारदार हथियार से नौशाद पर हमला कर दिया। घायल नौशाद को स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर स्वजनों को सौंप दिया।

पोस्टमार्टम के बाद जब नौशाद कुरैशी का शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। मां, पत्नी, पुत्री और भाई के रोने से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना देने की कोशिश की।

ग्रामीणों के अनुसार नौशाद कुरैशी मृदुभाषी और सरल विचारों का व्यक्ति था। वह मुर्गा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी चार बेटियां हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है, जिससे परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मृतक के दरवाजे पर पहुंचे और जांच के बाद तबरेज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर