✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
नर्तकी संग डांस का वीडियो वायरल, ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार निलंबित, चालक रूपेश कुमार को पटना भेजा गया वापस
सिवान।
पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का नर्तकी संग डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर जिले में हड़कंप मच गया।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कड़ा रुख अपनाते हुए जीरादेई थाना में डायल 112 पर तैनात पुअनि विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, वाहन चालक रूपेश कुमार सिंह को प्रतिकूल टिप्पणी के साथ ईआरएसएस पटना वापस भेज दिया गया।
एसपी के अनुसार, यह वीडियो 10 मई को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर टू) चंदन कुमार को सौंपी गई थी। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों पुलिसकर्मी 8 मई को ड्यूटी से अनुपस्थित होकर समारोह में शामिल हुए थे।
विनोद कुमार को उनके कृत्य, कर्तव्यहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आधार पर सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित किया गया है।
पुलिस विभाग की सख्ती से यह संदेश गया है कि अनुशासनहीनता और ड्यूटी में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।