Explore

Search

November 7, 2025 8:56 am

पचरुखी : बाइक सवार बदमाशों ने राहगीर से लूटी 1.20 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जसौली-पकौली के समीप हुई लूट की वारदात, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली-पकौली गांव के समीप शुक्रवार को एक बड़ी लूट की घटना सामने आई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक राहगीर से 1.20 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

घटना के शिकार भगवानपुर हाट निवासी विशाल कुमार ने बताया कि वे महाराजगंज से सिवान स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जमा करने अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान जसौली-पकौली के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक उनके सामने आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने कट्टा दिखाकर विशाल से रुपये लूट लिए और तेजी से फरार हो गए।

विशाल कुमार द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पचरुखी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष सनी कुमार रजक और सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर