✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गौतम बुद्ध के आदर्शों को अपनाने का आह्वान, बौद्धाचार्यों ने जीवन दर्शन पर डाला प्रकाश
पचरुखी (सिवान) : प्रखंड के पपौर गांव में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस पावन अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धालुओं ने सत्य, प्रेम और करुणा के प्रतीक गौतम बुद्ध की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बौद्धाचार्य बौद्ध राजदेव, मुनेश्वर नाथ तिवारी और सुष्मिता कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि गौतम बुद्ध का जीवन सत्य, करुणा और अहिंसा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बुद्ध की पूजा तभी सार्थक होगी जब हम उनके बताए मार्गों को अपने जीवन में उतारें।
कार्यक्रम में बंटी कुशवाह, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद, सोने लाल, बौद्ध राहुल, बौद्ध पूनम कुशवाहा, लक्ष्मी देवी, राकेश, रघुनाथ प्रसाद, सुला देवी, अंशु कुमारी, सोना बाबू, रुना कुमारी, सुनैना देवी, रामाशंकर प्रसाद, विनोद कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।