✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
पंचरुखी: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को पंचरुखी प्रखंड के जसौली पंचायत स्थित नवनिर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निरीक्षण किया। यह छात्रावास अत्यंत पिछड़ी जाति के 100 छात्रों के रहने योग्य बनाया गया है और इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रंग-रोगन की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे दोबारा स्तरीय ढंग से कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही कैंपस के भीतर छात्रों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
सरकार द्वारा छात्रावास में रसोईया, सफाईकर्मी और रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की जाती है। यहां रहने वाले छात्रों को प्रति माह 15 किलो राशन (9 किलो चावल और 6 किलो गेहूं) प्रदान किया जाता है। साथ ही, विद्यार्थियों के सोने के लिए बेड, गद्दा, चादर, पढ़ाई के लिए कुर्सी-टेबल, अलमारी और आवश्यक बर्तन उपलब्ध कराए जाते हैं।
छात्रावास में बिजली और पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। यह कदम सरकार द्वारा वंचित वर्गों के शैक्षणिक उत्थान के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण प्रयासों का हिस्सा है।