✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पचरुखी के पड़ौली रेलवे ट्रैक के पास हुई घटना, मृतक की नहीं हो सकी पहचान
पचरुखी (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के पड़ौली गांव के समीप शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। शव पोल संख्या 374/10 के समीप ट्रैक पर पाया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक अधेड़ की दाहिने हाथ पर ‘चरक’ का निशान है और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों और गांवों में सूचना दी गई है।