✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रपाली में शनिवार देर रात किराया-भाड़ा को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने दो मौलवियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक मौलवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी दिलशाद के रूप में हुई, जबकि घायल मंद्रपाली निवासी अब्दुल बारी रजा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायल अब्दुल बारी रजा ने बताया कि मृतक दिलशाद गोपालगंज के हथुआ स्थित रेपुरा मदरसा में रहता था। शनिवार की रात वे दोनों गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी ट्रेन से दारौंदा जंक्शन पहुंचे और वहां से मंद्रपाली जाने के लिए किराए पर एक स्कॉर्पियो बुक की। जैसे ही वे पचरुखी बाजार और मंद्रपाली के बीच पहुंचे, किराए को लेकर विवाद हो गया।
इसी दौरान, स्कॉर्पियो में पहले से मौजूद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और एक युवक ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिया। चाकू के गहरे वार पेट और गर्दन पर लगने से दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्दुल बारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कार्पियो चालक और हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और नमूने एकत्र किए। सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पचरुखी थानाध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसों की लेन-देन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंद्रपाली में दो मौलवियों पर चाकू से हमला करने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में पहले से मौजूद लोगों से किराए को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।