Explore

Search

November 11, 2025 4:01 am

पचरुखी : कपड़ा व्यवसायी से 1.20 लाख की लूट, पुलिस तीन दिन बाद भी खाली हाथ

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कपड़ा व्यवसायी से लूटे 1.20 लाख रुपये, तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पचरुखी (सिवान)। थाना क्षेत्र के जसौली-पकौली गांव के पास कपड़ा व्यवसायी से दिनदहाड़े हुई 1.20 लाख रुपये की लूट की घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

घटना नौ मई की दोपहर की है, जब भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरा निवासी कपड़ा व्यवसायी विकास कुमार बाइक से सिवान स्थित बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। उसी दौरान जसौली-पकौली गांव के समीप बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया और उनके पास से 1.20 लाख रुपये लूट लिए।

घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने पचरुखी थाने में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस की शुरुआती जांच और छापेमारी के बावजूद अब तक न तो बदमाशों की पहचान हो सकी है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष सनी कुमार रजक ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद भय और असुरक्षा का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर