✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मंगलवार की देर शाम नौतन थाना का औचक निरीक्षण किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात और थाना परिसर का अवलोकन किया। इसके साथ ही एसपी ने परिसर में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि थाना की डायरी को अद्यतन रखा जाए और अपराध नियंत्रण के लिए गश्त तेज की जाए।
एसपी ने निर्माणाधीन नए मॉडल नौतन थाना का भी निरीक्षण किया और कार्य प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने लंबित गंभीर मामलों के शीघ्र निपटारे पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान थाना के सभी पदाधिकारी और पुलिस जवान सतर्क नजर आए। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाना में मौजूद अभिलेखों का अवलोकन कर गंभीर शीर्ष के मामलों के निष्पादन के लिए उचित निर्देश जारी किए गए।