✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र की घटना, युवती के पिता ने साधपुर निवासी अंकित कुमार को बताया जिम्मेदार
दारौंदा (सिवान) : थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
इस संबंध में युवती के पिता ने दारौंदा थाना में आवेदन देकर साधपुर निवासी अंकित कुमार पर उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है और युवती की तलाश जारी है।