✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में सोमवार की सुबह पंचायती से पहले दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई, जिसमें मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों में सुशीला देवी और संजय कुमार साह शामिल हैं।
घायलों ने बताया कि उनके बीच तीन महीने से पट्टीदारों के साथ भूमि का विवाद चल रहा था। सोमवार को पट्टीदारों ने पंचायती का आयोजन किया था, जहां पंच बैठने ही वाले थे। तभी पंचों के सामने पट्टीदारों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर, एक साजिश के तहत मारपीट कर मां-बेटे को घायल कर दिया गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।