Explore

Search

November 11, 2025 4:59 am

दारौंदा : पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दारौंदा प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन और समस्याओं के समाधान पर जोर

दारौंदा (सिवान) : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं, मनरेगा, आवास योजना, कृषि, बिजली, स्वच्छता मिशन सहित कई विभागीय मुद्दों पर गहन मंथन किया गया।

बैठक की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए दारौंदा के समग्र विकास में सहयोग की अपील की। इसके बाद 2025-26 वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा हुई और ग्राम सभा व अन्य माध्यमों से प्राप्त कार्यों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग का मुद्दा सबसे अधिक चर्चा में रहा। पंचायत समिति सदस्य पप्पू राम ने कोरोना काल में कार्यरत टीका कर्मियों के मानदेय भुगतान की मांग की। वहीं लक्ष्मण राम ने सीडीपीओ पर आरोप लगाया कि सरकारी भवन उपलब्ध होने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में चल रहे हैं। सीडीपीओ ने स्पष्ट किया कि जल्द ही इन केंद्रों को पास के विद्यालयों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

सदस्य अजय यादव ने कहा कि हर बैठक में सवाल तो उठते हैं, लेकिन समाधान नहीं होता। इस पर प्रभारी बीडीओ वैभव शुक्ला ने निर्देश दिया कि सभी सवाल लिखित रूप में पीडीएफ बनाकर भेजें, संबंधित अधिकारी 15 दिनों के अंदर जवाब देंगे।

वहीं विद्युत विभाग को लेकर भी नाराजगी जाहिर की गई। सदस्यों ने आरोप लगाया कि किसी आपात स्थिति में जेई फोन नहीं उठाते हैं।

बैठक में उप प्रमुख हरेश यादव, समिति सदस्य सुमन देवी, बीणा देवी, भागीरथी देवी, संदीप कुमार, प्रभा देवी, संजू सिंह, कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरेश कुमार, बीसीओ संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अंत में प्रमुख ने सभी का आभार जताते हुए बैठक समाप्त की।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर