✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में सीआरपीएफ टीम ने दी श्रद्धांजलि, बलिदानी की विधवा को किया गया सम्मानित
दारौंदा (सिवान) : आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सीआरपीएफ के कांस्टेबल मोहम्मद हदीस की याद में शनिवार को बगौरा गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर सीआरपीएफ की पांच सदस्यीय टीम ने उनकी विधवा को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि मोहम्मद हदीस 10 मई 1993 को मणिपुर के टेरा बाजार में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। सम्मान समारोह में मुजफ्फरपुर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर हरिनाथ ठाकुर के नेतृत्व में टीम पहुंची।
इंस्पेक्टर ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय (MHA) और सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित किया गया है, जिसके तहत बलिदानियों के परिजनों को पुनः संगठन से जोड़ा जा रहा है और उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
समारोह में बलिदानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी विधवा को शाल और फल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ग्रामीणों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी सराहना की और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की सशक्त नीति का प्रतीक है।
ग्रामीणों ने कहा कि देश की सेवा के लिए हम सभी सदैव तैयार हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में शान मोहम्मद, अकबर हुसैन, पूर्व जिला पार्षद हितेश कुमार, योगेंद्र यादव, वीरन यादव, अखिलेश सोनी और विनय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल रहे।