✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम आरंभ हुआ। यह धार्मिक आयोजन राम विलास प्रसाद और सोनी कुमारी की देखरेख में हुआ, जिसमें आचार्य रौशन कुमार पांडेय और ओमप्रकाश मिश्र द्वारा विधिवत पूजा की शुरुआत की गई।
आखिरकार हरे कृष्णा हरे राम, गौरी शंकर सीताराम के मंत्रों के साथ पूजा का प्रारंभ हुआ, और पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल फैल गया। स्थानीय पूजा समिति के सदस्य संतोष भारती, प्रेम प्रकाश साह, मनोज साह, मनीष साह, नीतीश कुमार सहित कई अन्य लोग इस आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।
इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, और वातावरण धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से उल्लासित हो उठा। अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति बुधवार को हवन और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी।