✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरौली थाना क्षेत्र के खाप पुनक गांव में विवाद ने ली एक जान, पत्नी ने चार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
आंदर (सिवान) : दरौली थाना क्षेत्र के खाप पुनक गांव में पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल अरुण कुशवाहा की बुधवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। 11 मई को चचेरे भाइयों के साथ हुए विवाद में अरुण कुशवाहा पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।
घटना के बाद उन्हें मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया। परंतु स्वजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर अस्पताल ले गए, जहां बुधवार की रात उनकी मृत्यु हो गई।
गांव में पसरा मातम, पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गुरुवार सुबह जब अरुण कुशवाहा का शव गांव पहुंचा तो स्वजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।
इस संबंध में मृतक की पत्नी आरती देवी ने दरौली थाना में आवेदन देकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है।