Explore

Search

November 11, 2025 4:48 am

दरौली : गंगा स्नान के दौरान किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दरौली में हादसा, असम से गांव आए पवन शर्मा की नहीं बच सकी जान

सिवान : दरौली थाना क्षेत्र में सोमवार को गंगा स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव निवासी पवन शर्मा (उम्र लगभग 15 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन अपने परिवार के साथ दादी के निधन के बाद 13वीं संस्कार के लिए गंगा स्नान करने दरौली गया था। स्नान के दौरान पवन और एक अन्य किशोर गहरे पानी में चले गए। स्थानीय मछुआरों और गोताखोरों की मदद से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पवन को जब तक निकाला गया, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

पवन असम के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था और माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी दादी के निधन के बाद वह गांव आया हुआ था। उसके पिता असम में मजदूरी करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर