✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव की घटना, घायल युवक सदर अस्पताल रेफर
आंदर (सिवान): दरौली थाना क्षेत्र के दोन गांव में गुरुवार की रात आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है। उसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है और जैसे ही पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त होगा, विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्सवपूर्ण था लेकिन अचानक दोनों युवकों में विवाद बढ़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।