Explore

Search

November 15, 2025 9:10 am

दरौली : आपरेशन सिंदूर की सफलता पर दरौली में तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माता के जयघोष

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व, उठे पाकिस्तान विरोधी नारे

दरौली (सिवान) : भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए आपरेशन सिंदूर की उपलब्धि पर मंगलवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दरौली प्रखंड मुख्यालय में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत दरौली बाजार से हुई और पूरे गांव में भ्रमण करते हुए राष्ट्रभक्ति का माहौल बना दिया।

तिरंगा यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “भारतीय सेना जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद”, “रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जिंदाबाद”, “कर्नल सूफिया कुरैशी”“विंग कमांडर व्योमिका सिंह” जैसे नारों से गांव गूंज उठा।

भाजपा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार राम ने कहा, “अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हमारी सेना फिर दुश्मन की जमीन पर घुसकर जवाब देगी।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर भाजपा नेता ललन चौधरी, सुरेंद्र पासवान, कुंदन सिंह, विद्यासागर बैठा, धर्मेंद्र कुमार राम, सौरभ कुमार, विकास कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर