✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा प्रखंड के दक्ष नगर स्थित बीएसी दक्ष नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा से हुई।
कॉलेज के निदेशक डॉ. जीतेश कुमार सिंह ने कहा, “नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे। उन्होंने आजीवन देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और आजाद हिंदुस्तान के बड़े हस्ताक्षर के रूप में याद किए जाते हैं। इस पवित्र धरती पर नेताजी का आगमन होना हम सबके लिए गर्व की बात है।”
डॉ. रूपम कुमारी ने कहा, “नेताजी भारतीयता की पहचान हैं। उन्होंने देश को नई ऊर्जा दी और आज भी युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं। वह देश के वीर सैनिक और महान नेता थे।”
कार्यक्रम में नीरज चौधरी, राहुल शर्मा, चंचल कुमारी, काजल सिंह, प्रतिभा सिंह, नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, दिनेश सिंह, आकाश कुमार, और गुड़िया कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों ने उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।