Explore

Search

November 7, 2025 9:26 am

दरौंदा : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गानों पर रहेगा प्रतिबंध

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

दारौंदा थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सह प्रभारी बीडीओ पूनम दीक्षित और थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने की।

बैठक में पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में उपस्थित डीजे संचालकों से बांड भरवाया गया कि वे सरस्वती पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाएंगे। साथ ही, अश्लील गानों के प्रसारण पर भी सख्त पाबंदी रहेगी।

पुलिस रहेगी सतर्क, शरारती तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

  • इंटर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
  • शांति पूर्ण विसर्जन करने वाली पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • पंडालों में भीड़ नियंत्रित करने और माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है।
  • इंटरनेट मीडिया पोस्ट पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए साइबर सेल का गठन किया गया है, जो सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेगा।
  • पुलिस पंडालों और पूरे क्षेत्र में गश्त करेगी, हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि हितेश कुमार, मंटू तिवारी, उपप्रमुख हरेश यादव, बीडीसी अजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Siwan, Daraunda, Saraswati Puja, DJ Ban, Police Security, Cyber Monitorin

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर