✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को समाजसेवी आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अखंड ज्योति आई हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 80 मरीजों की आंखों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त उपचार की सुविधा दी गई।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आंखों की समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराना था। मरीजों को आंखों की जांच के साथ-साथ फ्री चश्मा और मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई।
शिविर में डा. रवींद्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डा. लक्ष्मण साह, मनोज कुमार, निर्भर शंकर दुबे और आजाद हुसैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।