Explore

Search

November 7, 2025 9:23 am

दरौंदा : लेनदेन विवाद में कर्मी पर चोरी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

दारौंदा में अर्धसैनिक कैंटिन संचालक ने कर्मी पर लगाए चोरी के गंभीर आरोप

दारौंदा (सिवान): प्रखंड क्षेत्र के पिपरा निवासी अर्धसैनिक कैंटिन संचालक रंजय कुमार ने अपने ही कैंटिन कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए दारौंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजय कुमार अपने घर पर कैंटिन संचालित करते हैं। इस कार्य में उनकी सहायता के लिए उन्होंने एक वर्ष पूर्व दारौंदा निवासी शादाब अहमद को दैनिक भत्ता पर रखा था। रंजय कुमार 29 अप्रैल को अपने भतीजे की सगाई में शामिल होने हाजीपुर गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि कैंटिन से कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब हैं।

संदेह होने पर जब वे शादाब अहमद के घर पहुंचे तो वह वहां से लापता मिला। इसके बाद रंजय ने थाने में दिए आवेदन में शादाब अहमद पर लगभग 30 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर फरार होने का आरोप लगाया है।

दारौंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर