✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर मोहम्मदपुर गांव के समीप रविवार दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल मोहित कुमार (17 वर्ष) है। दोनों दारौंदा थाना क्षेत्र के इन्दापुर गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि ये दोनों पचरुखी बाजार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी मोहम्मदपुर मोड़ के चारमुहानी पर बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
धर्मेंद्र कुमार परिवार में एकमात्र कमाने वाला था, जिसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिससे यातायात बाधित हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। थाना अध्यक्ष सनी कुमार रजक ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायल मोहित कुमार को पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया।
घटनास्थल पर मुफ्फसिल इंस्पेक्टर संजीत कुमार और जीबी नगर थाना प्रभारी रितेश कुमार मंडल मौजूद थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल कराया।