✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा : दारौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज स्थित एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर को 25 जनवरी की रात छह बदमाशों ने पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घायल की पहचान हरकेशपुर निवासी विक्रमा यादव के 32 वर्षीय पुत्र सुमेद्र यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल सुमेद्र ने बताया कि वह महाराजगंज के डॉ. राजेश सिंह के शिव सेवा क्लिनिक एवं लेप्रोस्कोपी सेंटर में कंपाउंडर का काम करता है। 25 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे वह क्लिनिक से घर लौट रहा था। अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडलीय अस्पताल से करीब 200 मीटर उत्तर में, पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार छह बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर धारदार हथियार दिखाकर रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पेट में चाकू मार दिया और 80 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि सुमेद्र के पेट के दाहिने हिस्से में चाकू लगा है, लेकिन उसकी हालत अब स्थिर है।
घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम और दारौंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दारौंदा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।