✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला में सोमवार की शाम पेंट का काम कर रहे एक मजदूर की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी 37 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, आनंद नगर मोहल्ला स्थित एचडी लैब में रंगाई-पुताई का काम चल रहा था। काम के दौरान अचानक विद्युत करंट लगने से ब्रह्मदेव यादव गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन सदर अस्पताल पहुंच गए। ब्रह्मदेव यादव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उनकी चार पुत्रियां और अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। स्वजनों ने बताया कि ब्रह्मदेव यादव घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। कुछ समय पहले उनके बड़े भाई का भी निधन हो गया था। इसके बाद से वे अपने और भाई के परिवार की पूरी जिम्मेदारी मजदूरी करके निभा रहे थे।
सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।