Explore

Search

November 7, 2025 8:24 am

तरवारा : कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को आत्मसात करना सच्ची श्रद्धांजलि: डॉ. अमरदीप

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

तरवारा : जीबी नगर के तरवारा बाजार में सोमवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिवस कर्पूरी विचार मंच के बैनर तले हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया।

मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा, “जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिवस मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। वे ऐसी महान विभूति थे, जिनकी व्याख्या करना आसान नहीं। कर्पूरी ठाकुर जाति नहीं, बल्कि जमात की बात करते थे और सबको सम्मानपूर्वक संबोधित करते थे। उनका जीवन और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि रहमतुल्लाह अंसारी ने की, जबकि संचालन निकेश चंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, प्रभुनाथ ठाकुर, इंद्रदेव सिंह पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, नागेंद्र सिंह पटेल, नंदलाल राम और जिला प्रवक्ता सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर