✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 कार्टन शराब बरामद किया है। मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेजी से वाहन भगाने लगा। पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए पीछा किया और वाहन को पकड़ लिया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जब्त स्कार्पियो की तलाशी लेने पर उसमें से 40 कार्टन देसी शराब बरामद की गई। फिलहाल, पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।