✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
भैंसाखाल गांव की घटना, घायल युवक का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसाखाल गांव में सोमवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक पर उसके ही पिता और बुआ ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
घायल युवक की पहचान अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अभिषेक ने बताया कि उसके पिता और बुआ उससे रुपये की मांग कर रहे थे। जब उसने पैसा देने से इनकार किया तो दोनों ने मिलकर पहले मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया।