✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
जामो थाना क्षेत्र के पलटू हाता में मंगलवार की शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पलटू हाता गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें पेट में गोली लगी है। घायल शिक्षक, ललन मांझी, जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचरहाट्टा निवासी हैं और खुलासा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने बताया कि ललन मांझी सिवान से प्रतिदिन खुलासा विद्यालय में पढ़ाने के लिए आते हैं। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि शिक्षक का अपने पुत्र के साथ विवाद चल रहा था। इससे पहले भी उनके बेटे ने उन पर साजिश रचकर मारपीट की थी।
पुलिस घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। शिक्षक को गोली मारे जाने की यह घटना कई सवाल खड़े करती है और पुलिस हर संभावित पहलू पर अनुसंधान कर रही है।