Explore

Search

November 11, 2025 4:32 am

ज़ीरादेई : मंदिर से भगवान श्रीराम व मां जानकी की मूर्ति की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जीरादेई के सुरवल गांव स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर से करीब 300 वर्ष पुरानी मूर्तियां चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सिवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के सुरवल गांव स्थित ऐतिहासिक रामजानकी मंदिर से भगवान श्रीराम और माता जानकी की मूर्तियां चोरी हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां नीलम पत्थर से बनी हुई थीं और इनकी उम्र लगभग 300 वर्ष थी। मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण मंदिर की सफाई के लिए पहुंचे, तो मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर गर्भगृह में जाकर देखा गया तो भगवान श्रीराम और माता जानकी की अष्टधातु निर्मित मूर्तियां गायब थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश देखा गया कि सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस समय पर नहीं पहुंची।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर गांव के पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया था और यहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना होती थी। मूर्तियों का धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व था, जिसकी क्षति से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई हैं।

थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त हुआ है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मूर्ति चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर