Explore

Search

November 11, 2025 4:16 am

गुठनी : सड़क दुर्घटना में घायल बिजली मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

गुठनी : थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में घायल बिजली मिस्त्री विनोद कुमार पटेल की शनिवार की रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के ग्रामीण शोकाकुल स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे।

मृतक की पहचान तेनुआ निवासी विनोद कुमार पटेल के रूप में हुई है, जो बिजली मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। 10 दिन पहले वे कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद स्वजन उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई

विनोद कुमार पटेल की मौत के बाद मां मीरा देवी, भाई दिनेश पटेल, बहन अंजलि पटेल समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर