✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के भरौली गांव में शुक्रवार की दोपहर दो लोगों पर योगी के वेश में एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी व गहने चुराने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को भरौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता सुनैना देवी (भरौली निवासी) ने थाना में आवेदन देकर बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर में खाना बना रही थी, तभी दो लोग भगवा वेश और सारंगी लिए पहुंचे और भोजन मांगने लगे। उस वक्त उनकी पड़ोसी काजल भी घर पर मौजूद थी।
इसके बाद वे भिक्षा के रूप में वस्त्र व आभूषण मांगने लगे। इसी दौरान महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके सोने के झुमके, डरकश, 16 हजार रुपये और पायल चुरा ली।
गिरफ्तारी और पूछताछ :
सूचना मिलते ही पुलिस ने भरौली मोड़ से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी अब्दुल हकीम और छोटे लाल के रूप में बताई।
पुलिस ने बताया कि ये अपनी असली पहचान छुपाकर योगी के वेश में गांव-गांव भीख मांग रहे थे और अवसर मिलते ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। थाना क्षेत्र के कई घरों में इनके ठहरने की भी जानकारी मिली है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।