Explore

Search

November 11, 2025 4:38 am

गुठनी : ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़ आभूषण की चोरी

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार रात आभूषणों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

पीड़ित दुकानदार, देवरिया के बनकटा अमेठिया निवासी जयराम वर्मा ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जयराम वर्मा ने बताया कि चोरों ने करीब चार लाख रुपये के आभूषण चोरी किए हैं।

वह मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब बुधवार को दुकान खोली, तो सामान बिखरा हुआ देख वह चौंक गए। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी गई, और वे भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर