✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के गुठनी-मैरवा मुख्य सड़क पर केल्हरुआ गांव के समीप शनिवार की देर रात वैगनआर कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश, देवरिया के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के शुकवा, तरकुलही टोला निवासी भारतेंदु यादव उर्फ भोला के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक संतोष कुशवाहा भी उसी गांव का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारतेंदु यादव और संतोष कुशवाहा बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसी दौरान वहां से एक ट्रक भी गुजर रहा था, लेकिन हादसे के बाद ट्रक चालक पकड़े जाने के डर से ट्रक छोड़कर भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन दोनों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां इलाज के दौरान भारतेंदु यादव की मौत हो गई, जबकि संतोष कुशवाहा का इलाज जारी है।
रविवार की सुबह स्वजन भारतेंदु यादव का शव लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया। इस बीच, पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार, बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।