✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
चितविसरांव निवासी अनुराग पासवान गिरफ्तार, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि
सिवान (गुठनी) : प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र में शुक्रवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता से दुर्व्यवहार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी युवक की पहचान चितविसरांव निवासी अनुराग पासवान (35) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार 10 मई की दोपहर कनीय अभियंता अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ कार्यालय में विभागीय रिपोर्ट तैयार कर रहे थे, तभी अनुराग पासवान दो अन्य साथियों के साथ नशे की हालत में कार्यालय में घुस गया। मीटर से संबंधित किसी विवाद को लेकर उसने पहले गाली-गलौज शुरू की, फिर धक्का-मुक्की करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी।
कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
कनीय अभियंता ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा है कि सरकारी कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।