Explore

Search

November 7, 2025 8:51 am

गुठनी : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल, रेफर

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

गुठनी  : थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर सरेया निवासी सरल बैठा, उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के सुकवा निवासी सोनू कुशवाहा और भारतेंदु यादव के रूप में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीकलपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में सरल बैठा घायल हो गए। वहीं, गुठनी-मैरवा मुख्य सड़क पर एक वैगनआर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक—सोनू कुशवाहा और भारतेंदु यादव—गंभीर रूप से घायल हो गए

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

इस बीच, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और वैगनआर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर