✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
आंदर : दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की लापता युवती का सात दिन बीतने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार के लोग गहरी चिंता में हैं। युवती की मां ने दरौली थाना में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
आवेदन में बताया गया है कि 27 जनवरी को परिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ था, लेकिन भटनी जंक्शन पर अचानक उनकी बेटी लापता हो गई। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया, जिससे स्वजन बेहद परेशान हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए लगातार तलाश जारी है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।