Explore

Search

November 7, 2025 8:17 am

आंदर : महाराणा प्रताप का मनाया गया जन्म दिवस

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

अर्कपुर डिग्री कॉलेज परिसर में श्रद्धा और सम्मान के साथ हुआ आयोजन, शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि

आंदर (सिवान): प्रखंड के अर्कपुर स्थित महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डा. रवींद्र कुमार सिंह ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन, वीरता, त्याग और स्वाभिमान की चर्चा करते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

प्राचार्य डा. रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि “महाराणा प्रताप का जीवन संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार करने के बजाय जंगलों में घास की रोटी खाना मंजूर किया, लेकिन कभी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया।”

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान लिपिक पप्पू कुमार, प्रो. राजेश्वरी सिंह, रुद्रप्रताप सिंह, आदित्य सिंह उर्फ टुन्नू सिंह, उपेंद्र दास, विश्वनाथ यादव समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर