Explore

Search

November 11, 2025 4:35 am

आंदर : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षणU

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

आंदर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार की देखरेख में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। वीबीडीएस प्रदीप ओझा ने स्वास्थ्य कर्मियों को पंजी भरने, दीवार लेखन, फिंगर मार्किंग, प्रतिवेदन तैयार करने, प्रचार-प्रसार तथा दवा वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

10 फरवरी को अभियान के प्रथम दिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और निर्धारित बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी, जबकि 11 से 28 फरवरी तक घर-घर जाकर छूटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाने का कार्य किया जाएगा।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फाइलेरिया रोधी दवा खाली पेट नहीं लेनी चाहिए और इसे सिर्फ स्वस्थ व्यक्तियों को ही दिया जाएगागर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की जटिलता न हो।

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक सह उत्प्रेरक मधुरेंद्र कुमार, जीएनएम प्रीतम कुमार, हारुण अहमद, तबरेज, शंभू सिंह, विश्वकर्मा पटेल समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर