✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
आंदर (सिवान): आंदर नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन के पुत्र व वार्ड पार्षद का शराब पीने का एक वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वीडियो में चेयरमैन का बड़ा पुत्र रवि कुमार और वार्ड पार्षद अपने अन्य साथियों के साथ कुर्सी पर बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शराब की बोतल और गिलास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, नगर पंचायत कार्यालय में शराब पीने का सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा था, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब का है और इसमें शामिल लोगों पर क्या कार्रवाई की जा सकती है।