Explore

Search

November 11, 2025 3:59 am

आंदर : एनडीए के जिला स्तरीय सम्मेलन में भागीदारी को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

आंदर : जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में 21 जनवरी को आयोजित होने वाले एनडीए के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

दरौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता ललन चौधरी और भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने अपने समर्थकों के साथ गुठनी, दरौली, आंदर, जयजोर, भवराजपुर, तेनुआ, टड़वा, सेमाटार, पतार, अर्कपुर समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से संपर्क कर पार्टी का झंडा और बैनर वितरित किया गया और अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।

ललन चौधरी ने बताया कि दरौली विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों कार्यकर्ता जुलूस में शामिल होकर इस ऐतिहासिक सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस अभियान में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह, जिला सचिव सुशील गुप्ता, सुभाष सिंह, धर्मेंद्र कुमार राम, सचिन कुमार दुबे, हरिहरनाथ पांडेय समेत दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर